Tuesday, December 3, 2019

आर्मी भर्ती रैली पुलिस मैदान चम्बा मे 15 से 25 मार्च -2020

पालमपुर –चंबा के युवकों को सेना मे भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया जायेगा | यह रैली सेना  भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा 15 से 25 मार्च 2020 तक पुलिस मैदान चम्बा मे आयोजित की जाएगी | भर्ती निदेशक कर्नल  संदीप सिरोही ने बताया कि भर्ती रैली  सोल्जर सामान्य  ड्यूटी , सोल्जर क्लर्क /एस . के .टी के लिए आयोजित की जाएगी



उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के लिए 25 जनवरी से ऑनलाइन पंचीकरण प्रक्रिया आरंभ होगी जो 2 मार्च तक जारी रहेगी | उन्होंने कहा कि भर्ती रैली  मे भाग लेने वाले अभ्यर्थियो को ऑनलाइन पंचीकरण करवाना अनिवार्य होगा  उन्होंने बताया कि इस बार ऑनलाइन पंचीकरण को और अधिक सरलीकृत किया गया है ताकि अभ्यर्थियो को कोई परेशानी न हो  उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यार्थी किसी एक वर्ग के लिए अपना पंचीकरण करवा सकते है